Add To collaction

जिंदगी जीते देखा है

#जिंदग

जिंदगी जीते देखा है,
जानना कुछ और है,
दीदार अभी बाकी है,
मुलाकातों का दौर है।

अनजानी हंसी के पीछे
कितने राज छुपाए है,
तुम्हारे हंसते ही हमारे
मौन लब मुस्कुराए हैं।
राज अभी बाकी है,
जज्बातों का दौर है।

कुछ कहते कुछ सुनते
वक्त की पाबंदी न होती
बात जाहिर करने में 
इतनी  तंगी न होती।
अल्फाज  अभी बाकी है
कई मुद्दतों का दौर है

बाहर से जिंदगी सभी
सुनहरे रंग दिखाती है
झांक कर जा भी देखा
कई  रंज बताती है।
अनछुए पहलू  बाकी हैं
खयालातो का दौर है।

मन चंचल पंछी सा उड़ा
विचलित सारा जीवन पड़ा
संघर्ष के सारे नियम पढ़
शून्य से हो रहा है बड़ा।
दिखलाना अभी बाकी है,
करामातो का दौर है।

प्रणाली श्रीवास्तव
स्वरचित

   9
1 Comments

Gunjan Kamal

05-Dec-2022 07:03 PM

बहुत खूब

Reply